Agniveer Airforce Guidelines | Allmahiti - All Mahiti

Latest

इस Website पे हम रोजाना आप के लिए General Knowledge, Govt.Yojana, Govt.Job, News, Fraud, Online Earning, Applications, Fraud Applications, Earning Websites, Full Forms जैसे कई सारी पोस्ट डालते रहेते है।

Agniveer Airforce Guidelines | Allmahiti

 

Hi  Friends.

Airforce Agniveer की guidelines सरकार द्वारा जाहीर कर दी गई है। 

Airforce Agniveer Guideline मे क्या क्या  है ?

दोस्तों आपको मालूम ही होगा की भारत सरकार ने Agniveer नाम की एक स्कीम जाहीर की है । जिसमे आप भारतीय सेना मे 4 साल के लिए जोइन हो सकते है । 

भारत सरकार ने आज ही Agniveer Airforce Guideline जाहीर की है । 

जिसमे खास बताया गया है की आप 4 साल पूरे कीये बिना नौकरी नहीं छोड़ सकते और इसमे आपको साल मे 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। 


Airforce Agniveer Guideline के मुख्य Topic :

* "Airforce Agniveer" का यूनिफ़ॉर्म अलग से दिया जाएगा और उसी यूनिफॉर्म मे ही आपको ड्यूटी करनी रहेगी। 

* 18 साल से छोटे उमेदवार अपने माता पिता की पर्मिशन लेके "Airforce Agniveer" जॉइन कर सकते है । 

* "Airforce Agniveer" को साल मे 30 दिन की छुट्टी दी जाएगी । 

*  "Airforce Agniveer" को सेना या दूसरी कोई भी नौकरी मे डायरेक्ट सिलेक्शन नहीं मिलेगा, उसका silection सरकारी नियम के हिसाब से ही होगा। 

* "Airforce Agniveer" मे उनको 4 साल रहेना पड़ेगा, 4 साल खतम होने पे भारतीय वायुसेना उनको "Agniveer" का प्रमाणपत्र देगी जिसे वो अपने resume मे Agniveer  लिख सकेंगे। 

* "Airforce agniveer" का 48 लाख का बीमा करवाया जाएगा, जो सिर्फ उनके सर्विस टाइम तक का ही होगा । 

* "Airforce Agniveer" को कही पे भी कोई भी प्रकार की ड्यूटी के लिए भेज सकते है । 


Airforce Agniveer की Salary कितनी होगी ? 

दोस्तों Airforce Agniveer ki Salary niche Photo me Dekh Sakate Hai.

Airforce Agniveer salary


Indian Airforce ने 7 पेज की Guideline जाहीर की है , जो आप उनकी Officia वेबसाईट पे चेक कर सकते है । 

अभी "Airforce Agniveer " की भरती की लिए कोई Official Date जाहीर नहीं हुवी है । 


agniveer | agniveer airforce job | Indian Govrnment job | Agniveer Airforce Guideline | Airforce Agniveer bharati | Airfoce Agnveer Bharati jaherat | Agniveer scheme | Airforce Requirement | Agniveer Protest | Agniveer Guideline

No comments:

Post a Comment