Hi Friends.
Airforce Agniveer की guidelines सरकार द्वारा जाहीर कर दी गई है।
Airforce Agniveer Guideline मे क्या क्या है ?
दोस्तों आपको मालूम ही होगा की भारत सरकार ने Agniveer नाम की एक स्कीम जाहीर की है । जिसमे आप भारतीय सेना मे 4 साल के लिए जोइन हो सकते है ।
भारत सरकार ने आज ही Agniveer Airforce Guideline जाहीर की है ।
जिसमे खास बताया गया है की आप 4 साल पूरे कीये बिना नौकरी नहीं छोड़ सकते और इसमे आपको साल मे 30 दिन की छुट्टी मिलेगी।
Airforce Agniveer Guideline के मुख्य Topic :
* "Airforce Agniveer" का यूनिफ़ॉर्म अलग से दिया जाएगा और उसी यूनिफॉर्म मे ही आपको ड्यूटी करनी रहेगी।
* 18 साल से छोटे उमेदवार अपने माता पिता की पर्मिशन लेके "Airforce Agniveer" जॉइन कर सकते है ।
* "Airforce Agniveer" को साल मे 30 दिन की छुट्टी दी जाएगी ।
* "Airforce Agniveer" को सेना या दूसरी कोई भी नौकरी मे डायरेक्ट सिलेक्शन नहीं मिलेगा, उसका silection सरकारी नियम के हिसाब से ही होगा।
* "Airforce Agniveer" मे उनको 4 साल रहेना पड़ेगा, 4 साल खतम होने पे भारतीय वायुसेना उनको "Agniveer" का प्रमाणपत्र देगी जिसे वो अपने resume मे Agniveer लिख सकेंगे।
* "Airforce agniveer" का 48 लाख का बीमा करवाया जाएगा, जो सिर्फ उनके सर्विस टाइम तक का ही होगा ।
* "Airforce Agniveer" को कही पे भी कोई भी प्रकार की ड्यूटी के लिए भेज सकते है ।
Airforce Agniveer की Salary कितनी होगी ?
दोस्तों Airforce Agniveer ki Salary niche Photo me Dekh Sakate Hai.
![]() |
Airforce Agniveer salary |
Indian Airforce ने 7 पेज की Guideline जाहीर की है , जो आप उनकी Officia वेबसाईट पे चेक कर सकते है ।
अभी "Airforce Agniveer " की भरती की लिए कोई Official Date जाहीर नहीं हुवी है ।
No comments:
Post a Comment