हैलो दोस्तों !
जैसा की आप जानते हो इस पेज पे हम रोज एक पोस्ट फ्रॉड से कैसे बचा जाए उसके बारे मे डालते है ।
आज भी हम एक ऐसी पोस्ट लेके आए है ।
दोस्तों आपने Anydesk Application / Software के बारे मे सुना ही होगा।
नहीं सुना है तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको बता देते है ?
क्या है AnyDesk ?
दोस्तों AnyDesk एक सॉफ्टवेयर है जिसके जरिए आप एक सिस्टम से दूसरे सिस्टम को ऑपरेट कर सकते है ।
आपके पास AnyDesk है उसका Code आप कोई दूसरे बंदे को देते है तो वह बंदा कही पे भी बेठे बेठे आपके Mobile या Computer को ऑपरेट कर सकता है ?
AnyDesk के फायदे ?
- दोस्तों अगर आपके Mobile या Computer मे कुछ खराबी है या कुछ ऐसा है जो आपको ऑपरेट करना नहि आता है तो आप AnyDesk का उपयोग कर सकते है ।
- AnyDesk का कोड आप जिसे उस खराबी की knowledge है ऐसे इंसान के साथ शेयर कर सकते है ।
- उस कोड के जरिए वो इंसान आपके कंप्युटर या मोबाईल को अपने कंप्युटर या मोबाईल से कनेक्ट कर सकता है ।
- अब वो कही पे भी बैठे बैठे आपकी वो खराबी दूर कर देगा
'तो दोस्तों ये तो हुवी AnyDesk के फायदे या सही उपयोग की बात, अब हम करेंगे गलत लोगों की बात।
AnyDesk से कैसे होता है Fraud ?
- दोस्तों आपको अगर कोई अनजान व्यक्ति कॉल करता है और बोलता है की मे बैंक से या तो कही से भी बात कर रहा हूँ ।
- आपका E-KYC करना है, या आपका मोबाईल है उसे अपडेट करना है , ऐसा कोई भी बहाना बनाके वो आपसे आपका AnyDesk Code मांग लेगा।
- अभी आपको लगेगा की मे कोई OTP तो देने वाला हूँ नहीं तो AnyDesk Code देने मे कोई डिक्कत नहीं है। आप जैसे ही कोड देते है वो आपका पूरा फोन और कंप्युटर एक्सेस कर लेगा।
- अभी उसमे आप गूगल पे या फोन पे जेसी Application Use करते होंगे तो तुरंत वो उसमे से पैसे अपने Account या Number पे ट्रांसफेर कर लेगा ।
दोस्तों ये कोई बनी बनाई बाते नहीं है , ऐसा बहोत से लोगों के साथ हो चुका है तो फ्यूचर मे कोई भी आपसे AnyDesk शेयर करने के लिए बोले तो उनसे थोड़ा बचके रहेना ।
आशा करते है हमारा ये पोस्ट आपके कुछ काम आएगा और अपने फ्रेंड या फेमिली मे भेजिए ताकि वो लोग भी इन बातों से वाकेफ रहे।
धन्यवाद !!!!!!!
जल्द मिलेंगे एक नए पोस्ट के साथ ।
No comments:
Post a Comment