एसी गलती मत करना, बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली - All Mahiti

Latest

इस Website पे हम रोजाना आप के लिए General Knowledge, Govt.Yojana, Govt.Job, News, Fraud, Online Earning, Applications, Fraud Applications, Earning Websites, Full Forms जैसे कई सारी पोस्ट डालते रहेते है।

एसी गलती मत करना, बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली

Fraud : अगर ये गलतिया करेंगे तो बैंक अकाउंट खाली हो जाएगा 



हेलो दोस्तों !

दोस्तों आप अगर सोशल मीडिया मे ऐक्टिव है, यातो डेली न्यूज पढ़ते है तो आपको मालूम ही रहेगा की हमारे देश मे अभी कितने सारे तरीकों से फ्रॉड हो रहा है । 

दोस्तों आज हम ऐसे ही कुछ टॉपिक के बारे मे बात करने वाले है । 

आज हम बात करेंगे की आप कैसे फ्रॉड होने से बच सकते है ?

ऐसी बहोत सी बाते हम आपको बताएंगे जो आपको ध्यान मे रखनी है । 

आइए जानते है क्या क्या ध्यान रखना है ?

Loan के नाम पे Fraud :

  • दोस्तों आजकल लोग Online अप्लाइ करके Instant लोन लेते है, लेकिन उसके बाद होता कुछ ऐसा है की वो application आपको ब्लैक मेल करता है और आपसे पैसे माँगता है, जिसमे वो आपके कान्टैक्ट लिस्ट मे मौजूद कोंटकट्स मे से किसी को भी आपके नाम से मैसेज करते है । तो आपको ये ध्यान मे रखना है की कोई भी अनजान या रजिस्टर ना हो ऐसी application को अपने फोन की पर्मिशन नहीं देनी है । 
  • ऐसे किस्से आए दिन न्यूज मे आते रहेते है । 

Link भेज कर Fraud :

  • दोस्तों अगर आपको कोई भी अनजान व्यक्ति लिंक भेजता है तो उसे ओपन मत कीजिए । 
  • ऐसे बहोत से केस सामने आए है जिसमे पहेले आपको अनजान व्यक्ति लिंक भेजता है और आप जैसे ही उस लिंक को टच करते है आपके बैंक अकाउंट का सारा पैसा गायब !!!!
  • तो ध्यान रखिएगा की आपको कोई लिंक भेजता है तो क्या वो आपका परिचित व्यक्ति है या नहीं । 

OTP से Fraud  : 

  • इसके बारे मे तो आपको पता ही होगा की आपसे OTP मागा जाता है और जैसे ही आप OTP देते है आपके अकाउंट से सारे पैसे निकाल जाते है । 
  • तो ध्यान रखिएगा आपको किसी को भी OTP शेयर नहीं करना है ।

Offer Fraud :

  • दोस्तों ऑफर के नाम पे व्हाट्सप्प पे मैसेज आते रहेते है, रिचार्ज ऑफर, स्पिन करे और जीते, मोबाईल जीते जैसे मैसेज आते है । 
  • दोस्तों कोई भी कंपनी ऐसे ऑफर नहीं देती है। 
  • तो ऐसी ऑफर से दूर ही रहिएगा । 
  • इसमे जो लिंक दिया जाता है उसको ओपन नहीं करना है । 
आशा करते है हमारा ये पोस्ट आपके कुछ काम मे आएगा और इसको आगे शेयर करे ताकि आपका कोई दोस्त या फॅमिली मेम्बर आगे परेशान न हो और ऐसे फरौद मे न फसे  । 

scam | fraud | scamming | fraudulent | bank fraud | online fraud | fraud se bache | aware from Fraud | Google pay fraud | paytm Fraud | Bank scam | Otp Fraud | Link fraud | Bank fraud online

No comments:

Post a Comment