लड़की को खुद मा - बाप भेजते है देह व्यापार के लिए
हैलो दोस्तों !
दोस्तों जैसे जैसे समय बीतता जा रहा है उसमे इंसान भी अपडेट होता जा रहा है ।
लेकिन India मे अभी कई ऐसे गाव है जहा पे लोग अपडेट नहीं हुवे है और पुराने ढब से जीवन गुजार रहे है ।
दोस्तों गुजरात मे एक ऐसा गाव है जो आज भी देह व्यापार के लिए बदनाम है।
आखिर कौनसा गाव है ? कहा पे है ये गाव ?
- जी हा दोस्तों गुजरात मे बनासकांठा जिले का वाडिया गाव आज भी अपने दहव्यापार के लिए बदनाम है ।
- वाडिया पूरा गाव देह व्यापार का धंधा करता है ।
- यहा पे खुद परिवार वाले अपनी बेटियों को देहव्यापार मे धकेलते है ।
- वहा पे कोई भी लड़की को अभ्यास नहीं करवाया जाता ।
- आजादी के इतने साल हो गए उसके बाद इस साल 2022 मे सिर्फ एक लड़की है वाडिया गाव की जिसने 12 पास किया है।
कौन है वो लड़की ?
- वाडिया गाव की रवीना नाम की लड़की ।
- आजादी के इतने सालों बाद गाव की पहेली ऐसी लड़की जिसने 12 पास किया हो ।
- दूसरी लड़कियों की तरह रवीना भी उस रास्ते चल पड़ती , लेकिन तभी एक शारदा बहन नामकी सेवभावी बहन ने उसका हाथ थाम लिया ।
- उन्होंने रवीना की पूरी मदद की पढ़ने मे ।
- अभी रवीना के बाद शायद गाव मे समजदारी आए और अपना देहव्यापार बंध करके लड़कियों को पढ़ाना चालू करे ।
दोस्तों अगर आपके आसपास भी ऐसी कोई प्रवृत्ति चल रही है तो कमेन्ट करे।
No comments:
Post a Comment