Jar App क्या सहीमे Fraud है ? जानिए पूरी Details ।
हैलो दोस्तों ।
दोस्तों हर रोज हमारे इस ब्लॉग मे हम लोग फ्रॉड से कैसे बच सकते है उसके बारे मे एक नई पोस्ट रोज डालते है । आप हमारे ब्लॉग मे " fraud से बचे " केटेगरी चेक कर सकते है ।
दोस्तों आज हम ऐसा ही एक Application का रिव्यू करने वाले है ।
Jar App : क्या Fraud है ?
- दोस्तों हमारी हर पोस्ट मे हम आपको बताते रहेते है की आप अगर कहीपे पैसा इन्वेस्ट कर रहे है, खासकर कोई Application मे तो पहेले उसके बारे मे पूरी तरह से डीटेल Collect कर ले उसके बाद ही Invest करे।
- आपने Jar Application का विज्ञापन तो Social Media पे देखा ही होगा ।
- उसमे आप थोड़ा थोड़ा करके पैसा इन्वेस्ट करते है और वो सीधा Gold मे इन्वेस्ट होता है ।
- उसमे ऑटो Deposit की भी सिस्टम रहेती है, लेकिन अगर मेरी माने तो उसको तो आप बंद ही रखिएगा ।
- मुझे नहीं लगता हमे किसी Application को Auto Deposit के लिए permission देना चाहिए ।
- ईस Application मे बहोत लोग Join हो रहे है , लेकिन उसमे जॉइन होने के बाद क्या क्या प्रॉब्लेम आती है उसके Video नीचे दिए गए है ।
- ये वीडियोज़ पहेले देख लीजिए फिर अपने हिसाब से आप Decide कीजिए की क्या Jar App मे पैसा डालना सही रहेगा ?
आशा करते है हमारा ये पोस्ट आपके कुछ काम जरूर आएगा और इसे आगे भेजे ताकि आपका फ्रेंड या फॅमिली मेम्बर की भी हेल्प हो जाए ।
धन्यवाद .. !
No comments:
Post a Comment