आपके साथ भी हो सकता है , एक बार पढ़ लीजिए |
हैलो दोस्तों ।
दोस्तों आज एक बार फिर हम फ्रॉड से बचने के लिए जो सावधानी बरतनी है उसके बारे मे पोस्ट लेके आए है ।
इसके पहेले भी हमने इस ब्लॉग पे ऐसी बहोत सी पोस्ट डाली हुवी है, जिसमे आपको फ्रॉड से बचने के लिए क्या करना चाहिए वो बताया गया है ।
आप हमारे ब्लॉग पे " Fraud से बचके " केटेगरी पढ़ सकते है और अपने दोस्तों को भी भेज सकते है ताकि इन फ्यूचर आपके कोई फ्रेंड को भी परेशानी ना हो ।
कैसे होता है Fruad !!!!!!!!
- दोस्तों अगर आप social media मे ऐक्टिव है तो आप देखते ही होंगे की हर Social Media प्लेटफॉर्म पर आजकल बहोत सारी Ads होती है जिसमे आपको कम समय मे ज्यादा पैसा कैसे कमाए , कम समय मे लोन कैसे अप्लाइ करे जैसे बहोत से Ad देखने को मिल जाएगी।
- दोस्तों कोई भी अगर आपको आसानी से देने का बोल रहा है जिसका आपको मालूम है की ये चीज इतनी आसानी से तो नहीं मिलती और अगर कोई आपको देने का बोल रहा है तो उसने 2 मिनिट आपको सोचना तो चाहिये ।
- ऐसे बहोत से App होते है जो आपको कम समय मे लखपति बनाने का वादा करते है ।
- दोस्तों इस जमाने मे मोबाईल फोन हर किसी के पास होता है, तो कोई भी इंसान काम पे क्यों जाएगा ? वो भी तो अपने फोन से नहीं कमाने लगेगा ?
- हा मे मना नहीं कर रहा की आप फोन से कमा नहीं सकते, लेकिन इतना ज्यादा भी नहीं कमा सकते की आप रोज का 3000 से 4000 कमाने लगे ।
- तो ऐसी Application से दूर रहेना चाहिए ।
- दोस्तों बहोत से Application ऐसे होते भी है जो सहीमे पैसा देते है, लेकिन उसमे से आप ज्यादा से ज्यादा hardly महीने मे 5000 हजार जितना निकाल लोगे ।
- ऐसी कोई भी Application पे भरोसा करने से पहेले आप उसके Review देख लीजिए ।
आशा करते है , हमारे ये पोस्ट आपके कुछ काम आएगा और इसे अपने दोस्तों या रिलेटिव को भेजे, ताकि आगे वो भी परेशान न हो ।
No comments:
Post a Comment