TeamViewer Fraud | Fraud In India - All Mahiti

Latest

इस Website पे हम रोजाना आप के लिए General Knowledge, Govt.Yojana, Govt.Job, News, Fraud, Online Earning, Applications, Fraud Applications, Earning Websites, Full Forms जैसे कई सारी पोस्ट डालते रहेते है।

TeamViewer Fraud | Fraud In India

 

हैलो दोस्तों आशा करते है आप सब कुशल मंगल होंगे । 

दोस्तों अगर आप हमारा ये पेज रेगुलर पढ़ते है तो आपने AnyDesk से फ्रॉड वाला पोस्ट पढ़ा ही होगा । 

उसमे हमने आपको बताया था की AnyDesk का ऊपयोग क्या होता है और लोग कैसे उससे फ्रॉड करते है । 

दोस्तों AnyDesk के जैसा ही दूसरा एक Application / Software आता है जिसमे आप अपना मोबाईल या तो कंप्युटर को सिर्फ एक कोड शेर करके दूसरे कंप्युटर या मोबाईल के साथ जोइन कर सकते है और दूसरे कंप्युटर से आपका कंप्युटर या फोन ऑपरेट कर सकते है । 

दोस्तों AnyDesk Fraud वाले पोस्ट मे हमने सब कुछ सविस्तार समजाया हुआ है । 

आप चाहो तो वो पोस्ट भी पढ़ सकते है । 

AnyDesk Fraud के बारे मे पढ़ने के लिए यहा क्लिक करे ।

दोस्तों इस Application / Software के जरिए कोई भी इंसान जिसे आप code शेयर करते हो वो आपके फोन या कंप्युटर को ऑपरेट कर सकता है, जिसका कई लोग गलत फायदा उठाने लगे है। 

कई लोग आपको कॉल करके नए नए बहाने बनाके आपसे code ले लेते है । 

फिर आपका मोबाईल या कंप्युटर oprate करके उसमे से नेट बैंकिंग के जरिए या गूगल पे या फोन पे जैसी Application use करके आपका पूरा अकाउंट खाली कर लेते है । 

तो दोस्तों ऐसे कॉल से सावधान रहे और बिना कोई पहेचान के अपना कोई भी Code किसीको शेयर ना करे । 

तो दोस्तों आशा करते है है हमारा ये पोस्ट आपके कुछ काम आया होगा । 

इसको आगे भी शेयर करो ताकि आपका कोई फ्रेंड या फॅमिली मेम्बर इसमे ना फस जाए। 

धन्यवाद !!!!!!!!!

फिर मिलेंगे एक नए पोस्ट के साथ। 

No comments:

Post a Comment