Tabela Loan Yojana Gujarat 2022 | पशु तबेला के लिए सहाय योजना
नमस्ते दोस्तों ।
दोस्तों सरकार द्वारा कुछ कुछ टाइम पे बहोत सारी योजनाए जारी की जाती है, लेकिन देश का हर नागरिक इस योजना का लाभ नहीं ले पाता है जिसका सबसे बड़ा कारण ये होता है की उनको योजना के बारे मे पूरी जानकारी होती ही नहि है । तो हम इस वेबसाईट पे आपको सभी योजनाओ के बारे मे आपको हम सभी प्रकार की माहिती देंगे । इस वेबसाईट को आप आगे शेयर कर सकते है ताकि जो लोग इन योजनाओ से अनजान है वो लोग भी योजनाओ के लाभ ले सके ।
आज भी हम लोग गुजरात सरकार की एक योजना "Tabela Loan Sahay Yojana Gujarat 2022" के बारे मे डिस्कस करने वाले है । दोस्तों https://adijatinigam.gujarat.gov.in/ पे सरकार द्वारा जाहिर की गई योजनाओ के लिए अर्जी कर सकते है । तो आइए "Tabela Loan Sahay Yojana Gujarat 2022" के बारे मे सभी जानकारी जैसे की कोन कोन इसका लाभ ले सकते है?, कैसे अप्लाइ कर सकते है? जैसे सवालों के जवाब ढूंढते है ।
योजना का नाम :
Tabela Loan Sahay Yojana Gujarat 2022
सहाय :
4 लाख रुपए तक का लोन
राज्य : गुजरात
उद्देश्य :
गुजरात के अनुसूचित जन जाती के लोग रोजगार के लिए तबेला बना सके और इससे राज्य का दूध उत्पादन भी बढ़ सके ।
लाभार्थी :
"अनुसूचित जनजाति के लोग"
अर्जी का प्रकार : Online
संपर्क : क्लिक करे
अर्जी कहा पे करनी है ? : क्लिक करे
Tabela Loan Sahay Yojana Gujarat 2022
दोस्तों जैसे हमने बताया सरकार कुछ न कुछ योजना लाती रहेती है, जिसमे से एक योजना है "Tabela Loan Sahay Yojana Gujarat 2022"। इस योजना को शरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है की हमारे देश के अनुसूचित जन जाती के लोग तबेला बना सके और उनको रोजगार मिल सके ।
दोस्तों हमारे देश के अनुसूचित जन जाती के लोग को तबेला बनाने के लिए सरकार सहाय देती है जिसकी मदद से वो लोग तबेला बनाएंगे तो उनको रोजगार मिलेगा और उनके साथ साथ हमारे देश का दुध उत्पादन बढ़ेगा ।
"Tabela Loan Sahay Yojana 2022" के लाभ :
दोस्तों इस योजनामे गुजरात के जो भाई तबेला लोन लेना चाहते है उसके लाभ नीचे दिए गए है :
तबेला लोन के अंतर्गत अनुसूचित जनजाती के लोग जो तबेला बनाना चाहते है उनको 4 लाख तक का लोन दिया जाता है और वो बहुत कम ब्याज दर पर । ताकि उनको ज्यादा ब्याज दर पर किसी और से पैसा ना लेना पड़े ।
Tabela Loan का ब्याजदर कितना है ?
तबेला लोन का ब्याजदर 4% वार्षिक ब्याज होता है ।
Tabela Loan के लिए आवक मर्यादा कितनी होनी चाहिए ।
ग्रामीण विस्तार के लोगों की वार्षिक आय 1,20,000/- से कम होनी चाहिए, जब की शहेरी विस्तार के लोगों के लिए उनकी वार्षिक आय 1,50,000/- से कम होनी चाहिए ।
"Tabela Loan Sahay Yojana 2022" Eligibility (किसको मिल सकती है ये सहाय ?):
सरकार द्वारा जाहीर की गई ये योजना के लिए कोन अप्लाइ कर सकता है उसके बारे मे आपको सारी जानकारी नीचे दी गई है :
तो आइए जानते है "Tabela Loan Sahay Yojana Gujarat" किसको मिल सकती है:
- अरजदार गुजरात राज्य के निवासी होने चाहिए ।
- अरजदार की आयु 18 से 55 वर्ष होनी चाहिए ।
- अरजदार अनुसूचित जनजाती के होने चाहिए ।
- अरजदार को तबेले की सारी जानकारी होनी चाहिए ।
"Tabela Loan Sahay Yojana 2022" के लिए जरूरी Documents :
"Tabela Loan Sahay Yojana Gujarat 2022" योजना का लाभ किसको मिल सकता है ये तो जान लिया, अभी इस योजना के लिए adijatinigam.gujarat.gov.inपर अप्लाइ करने के लिए आपको कोनसे Documents चाहिए उसकी पूरी माहिती आपको नीचे दी गई है :
- किसान भाई के पास आधारकार्ड होना चाहिए ।
- किसान भाई के पास राशनकार्ड होना चाहिए ।
- जाती का प्रमाणपत्र ।
- किसान भाई के पास जमीन के 7/12 और 8/अ की नकल देनी पड़ेगी।
- बैंक अकाउंट आधारकार्ड से लिंक होना चाहिए ।
- दूध उत्पादक मंडली के सभ्य है उसका प्रमाणपत्र होना चाहिए ।
- बैंक खाते की पासबूक की नकल ।
"Tabela Loan Sahay Yojana 2022" Online Apply कैसे करे ?
दोस्तों "Tabela Loan Sahay Yojana Gujarat 2022" के लिए Online Apply adijatinigam.gujarat.gov.in पर करनी होती है । तो आइए स्टेप बाइ स्टेप जानते है की "Tabela Loan Sahay Yojana Gujarat 2022" योजना के लिए कैसे Apply करे ।
- सबसे पहेले कोई भी वेब ब्राउजर जैसे की "Google Chrome" ओपन करके उसमे Adijati Nigam Official Website को ओपन कर लीजिए ।
- जैसे ही आप Adijati Nigam के होम पेज पे जाएंगे, वह आपको Apply For Loan का विकल्प मिल जाएगा ।
- उसके ऊपर क्लिक करते ही आपके सामने Gujarat Tribal Development Corporation का एक वेबसाईट ओपन हो जाएगा ।
- अगर आप पहेली बार ये कर रहे है तो आपको Register Here के ऊपर क्लिक करके अपना पासवर्ड बना लेना है ।
- अभी लॉगिन कर लेने के बाद आपको My Application मे Apply Now पर क्लिक कर दीजिए।
- अभी आपके सामने जो ऑप्शन है उसमे से आपको Self Employment पे क्लिक कर लेना है ।
- अभी आपके सामने जो फोरम ओपन होता है उसमे पूरी विगत डाल दीजिए।
- उसके बाद जो भी डॉक्युमेंट्स आपसे मांगे जाए वो अपलोड कर दीजिए ।
- ये सब कर लेने के बाद आपका Application Number Generate हो जाएगा जिसको संभाल के रखना चाहिए ।
"Tabela Loan Sahay Yojana 2022" के लिए Contact Detail?
इस योजना के लिए जरूरी कान्टैक्ट डीटेल नीचे दी गई है :
Address : GTDCMB, Sector 10-A, Gandhinagar, Gujarat
Number : +91 7923253891, 23256843, 23256846
Email : gog.gtdc@gmail.com
"Tabela Loan Sahay Yojana 2022" के अंतर्गत कुछ सवाल :
Tabela Loan Sahay Yojana Gujarat 2022 मे किसको सहाय मिल सकती है ?
अनुसूचित जनजाती के लोगों को ही ये सहाय मिलती है ।
Tabela Loan Sahay Yojana Gujarat 2022 मे कितनी सहाय मिलती है ?
इस योजना के अंतर्गत आपको 4 लाख तक का लोन मिलता है ।
Tabela Loan Sahay Yojana Gujarat 2022 के लिए कहा पे अरजी करनी है ?
आपको Aadijati Nigam पे Online अप्लाइ करना होता है ।
Tabela Loan Sahay Yojana Gujarat 2022 किस लिए है ?
जो लोग तबेला बनाना चाहते है उनको कम ब्याज पे लोन मिल सके ।
Tabela Loan Sahay Yojana Gujarat 2022 के लिए Apply करने के लिए अफिशल वेबसाईट कॉनसी है ?
इस योजना के लिए Official Website https://adijatinigam.gujarat.gov.in है ।
Tabela loan In Gujarat | Tabela Loan Yojana Gujarat 2022 | Animal Husbandry Loan In Gujarat | Husbandry Loan In Gujarat| તબેલા લોન યોજના ગુજરાત | Tabela loan Gujarat Online Apply | Ikhedut portal 2022| khedut Yojana Gujarat| Tadpatri Sahay Yojana 2022 ikhedut | ikhedut Portal Yojana 2022| Tadpatri Sahay Yojana Online Apply | khedut Sarkari Yojana Gujarat
No comments:
Post a Comment