हैलो दोस्तों ।
हमारा ये जो विश्व है वो काफी अजीब है और इसको पूरी तरह से समजने जाएंगे तो हमारा दिमाग चकरा जाएगा । दुनिया मे हो रही घटनाए देखते है तो हम सोचने पर मजबूर हो जाते है की आखिर ऐसा क्यों ? एसा ही एक टॉपिक आज हम डिस्कस करने वाले है ।
चीटियां एक ही लाइन मे क्यों चलती है ?
दोस्तों आपने कभी तो नोटिस किया ही होगा की हमारे घर पे या कहीपे भी अगर चीटियां होती है तो वो हमेशा एक ही लाइन मे चलती होती है । तो क्या कभी आपके दिमाग मे खयाल आया की आखिर क्यों चीटियां एक ही लाइन मे चलती है ? तो आइए आज हम आपको बताते उसके पीछे का कारण क्या है ।
दोस्तों जब कोई वर्कर चीटियां खोराक की शोध मे निकलती है और उसे खोराक मिलता है तो वो चीटि वहासे खोराक उठाती और अपने बिल की और ले जाती है । हमारा जो सवाल है आखिर क्यों चीटियां एक ही लाइन मे चलती है ? तो उसका जवाब यहा से शुरू होता है । ये चीटि खोराक लेके अपने घर के और जाते वक्त अपने शरीर मे से फेरोमॉन्स नामका रसायन छोड़ते हुवे जाती है तो फिर दूसरी चीटियां उसी फेरोमॉन्स को सूंघते हुवे खोराक तक पहोच जाती है ।
तो इस वजह से चीटियां उसी फेरोमॉन्स को सूंघते हुवे एक ही लाइन मे चलती रहेती है ।
अंतिम शब्द :
दोस्तों इस पोस्ट मे आपके सवाल आखिर क्यों चीटियां एक ही लाइन मे चलती है ? का जवाब मिल सूका होगा । इसमे हमने आपको बताया की चीटियां अपने शरीर से फेरोमॉन्स का स्त्राव करती है और उसिको सूंघते हुवे चीटियां उनको फॉलो करके एक लाइन मे चलती है ।
No comments:
Post a Comment