Pashu Aahar Yojana Gujarat 2022 | पशु आहार के लिए सहाय योजना
नमस्ते दोस्तों ।
दोस्तों सरकार द्वारा कुछ कुछ टाइम पे बहोत सारी योजनाए जारी की जाती है, लेकिन देश का हर नागरिक इस योजना का लाभ नहीं ले पाता है जिसका सबसे बड़ा कारण ये होता है की उनको योजना के बारे मे पूरी जानकारी होती ही नहि है । तो हम इस वेबसाईट पे आपको सभी योजनाओ के बारे मे आपको हम सभी प्रकार की माहिती देंगे । इस वेबसाईट को आप आगे शेयर कर सकते है ताकि जो लोग इन योजनाओ से अनजान है वो लोग भी योजनाओ के लाभ ले सके ।
आज भी हम लोग गुजरात सरकार की एक योजना "पशु आहार Sahay Yojana Gujarat 2022" के बारे मे डिस्कस करने वाले है । दोस्तों iKhedut पोर्टल पे सरकार द्वारा जाहिर की गई योजनाओ के लिए अर्जी कर सकते है । तो आइए "पशु आहार Sahay Yojana Gujarat 2022" के बारे मे सभी जानकारी जैसे की कोन कोन इसका लाभ ले सकते है?, कैसे अप्लाइ कर सकते है? जैसे सवालों के जवाब ढूंढते है ।
योजना का नाम :
पशु आहार Sahay Yojana Gujarat 2022
सहाय :
"250 Kg पशु का आहार"
राज्य : गुजरात
उद्देश्य :
"हमारे किसान भाई ज्यादा से ज्यादा पशुओ को पाले और आत्मनिर्भर बने इस हेतुसे सरकार उनको पशु के खोराक की खरीदी पे 100% सहाय देती है"
लाभार्थी :
"गुजरात राज्य मे निवास करते और लायक किसान"
अर्जी का प्रकार : Online
संपर्क : क्लिक करे
अर्जी कहा पे करनी है ? : क्लिक करे
Pashu KhanDan Yojana Gujarat 2022
दोस्तों जैसे हमने बताया सरकार कुछ न कुछ योजना लाती रहेती है, जिसमे से एक योजना है "पशु आहार Yojana Gujarat 2022"। इस योजना को शरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है की हमारे किसान भाई ज्यादा से ज्यादा पशुओ का पालन करे और पशु पालन क्षेत्र मे आगे आ सके।
जैसा की हमे मालूम है, आजकल पशुपालन मे पशुओ की संख्या कम हो रही है । तो इसके लिए सरकार ने योजना जाहीर की है । अगर कोई किसान पशु का पालन करते है तो उनको पशु के आहार खरीदने पर सरकार उनको "पशु आहार सहाय योजना" के अंतर्गत 100% सहाय दी जाती है। ये पशुआहार आप आपके विस्तार की दूध उत्पादक मंडली मे से 250 Kg तक खरीद सकते है ।
"पशु आहार Sahay Yojana 2022" के लाभ :
दोस्तों इस योजनामे गुजरात के जो किसान भाई पशुपालन करना चाहते है उनको सरकार पशुआहार खरीदने के लिए सहाय देती है उसके लाभ नीचे दिए गए है :
इस योजना के अनर्गत सरकार हमारे किसान भाई जो दूध देने वाले पशुओ का पालन करते है उनको पशु आहार खरीदने के लिए 100% सहाय देती है। इसमे एक परिवार को हर पशु दीठ साल मे एक बार ही मिलती है ।
इस योजना मे अनुसूचित जनजाति / अनुसूचित जाती / सामान्य जाती के लाभार्थी को 250 Kg तक पशु आहार खरीदने के लिए 100% सहाय देती है ।
"पशुआहार Sahay Yojana 2022" Eligibility (किसको मिल सकती है ये सहाय ?):
सरकार द्वारा जाहीर की गई ये योजना के लिए कोन अप्लाइ कर सकता है उसके बारे मे आपको सारी जानकारी नीचे दी गई है :
तो आइए जानते है "पशुआहार Sahay Yojana Gujarat" किसको मिल सकती है:
- किसानभाई गुजरात राज्य के निवासी होने चाहिए ।
- किसानभाई के पास गाय, भेस जैसे पशु होने चाहिए ।
- अर्जी देने वाले किसान भाई SC/ST, OBC और सामान्य ज्ञाति के होंगे तो भी चलेगा ।
- अरजी करने वाले किसान भाई किसी दूध उत्पादक संस्था के सभ्य होने चाहिए ।
"पशुआहार Sahay Yojana 2022" के लिए जरूरी Documents :
"पशुआहार Sahay Yojana Gujarat 2022" योजना का लाभ किसको मिल सकता है ये तो जान लिया, अभी इस योजना के लिए iKhedut Portal पर अप्लाइ करने के लिए आपको कोनसे Documents चाहिए उसकी पूरी माहिती आपको नीचे दी गई है :
- किसान भाई के पास आधारकार्ड होना चाहिए ।
- किसान भाई के पास इलेक्शन कार्ड होना चाहिए ।
- किसान भाई के पास राशनकार्ड होना चाहिए ।
- किसान भाई के पास जमीन के 7/12 और 8/अ की नकल देनी पड़ेगी।
- बैंक अकाउंट आधारकार्ड से लिंक होना चाहिए ।
- अरजिकर्ता कितने पशु रखते है उसका प्रमाणपत्र होना चाहिए।
- दूध उत्पादक मंडली के सभ्य है उसका प्रमाणपत्र होना चाहिए ।
- अगर अर्जी करता विकलांग है तो उसका प्रमाणपत्र देना है ।
"पशुआहार Tank Sahay Yojana 2022" Online Apply कैसे करे ?
दोस्तों "पशुआहार Sahay Yojana Gujarat 2022" के लिए Online Apply iKhedut Portal पर करनी होती है । तो आइए स्टेप बाइ स्टेप जानते है की "पशुआहार Sahay Yojana Gujarat 2022" योजना के लिए कैसे Apply करे ।
- सबसे पहेले कोई भी वेब ब्राउजर जैसे की "Google Chrome" ओपन करके उसमे iKhedut Portal को ओपन कर लीजिए ।
- जैसे ही आप iKhedut Portal के होम पेज पे जाएंगे, वहा आपको "योजना" पर क्लिक कर लेना है ।
- अभी आपको सभी योजनाए मिल जाएगी, उसमे से आपको "पशुपालन की योजनाए" पर क्लिक कर लेना है ।
- अभी आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपको ज्ञाति वाइज़ पशुआहार सहाय का लिंक मिल जाएगा , उसपे अरजी कर लेनी है ।
- अभी आपको पूछा जाएगा की आपने Registration किया हुआ है ? हाँ या ना ।
- अगर आपने Registration नहीं किया पे क्लिक किया और आगे बढ़ गए तो आपको iKhedut Portal पे एक फोर्म भरना रहेगा । इस फॉर्म को बड़े ध्यान पूर्वक भरके "Application Save" कर लेनी है ।
- अभी आपको लास्ट स्टेप "Application Confirm" कर लेना है ।
- अभी आपको भरी हुवी Application का प्रिन्ट निकाल लेना है और उसको संभाल के रख देना है।
"पशुआहार Sahay Yojana 2022" का Status Check कैसे करे ?
आपके द्वारा की गई अप्लाइ का Status चेक करने के लिए आप नीचे क्लिक करके ओपन हुवे पेज पे चेक कर सकते है ।
"पशुआहार Sahay Yojana 2022" के लिए Website?
"पशुआहार Sahay Yojana Gujarat 2022" योजना के लिए ऑफिसियल वेबसाइट नीचे दी गई है:
"पशुआहार Sahay Yojana 2022" के अंतर्गत कुछ सवाल :
पशुआहार Sahay Yojana Gujarat 2022 मे किसको सहाय मिल सकती है ?
गुजरात राज्य के किसानों को मिल सकती है ।
पशुआहार Sahay Yojana Gujarat 2022 मे कितनी सहाय मिलती है ?
250 Kg तक पशुआहार आपको बिल्कुल फ्री मे मिल जाएगा ।
पशुआहार Sahay Yojana Gujarat 2022 के लिए कहा पे अरजी करनी है ?
आपको iKhedut Portal पे Online अप्लाइ करना होता है ।
पशुआहार Sahay Yojana Gujarat 2022 किस लिए है ?
राज्य के किसान भाई ज्यादा से ज्यादा पशुओ को पाले और पशुपालन क्षेत्र मे आगे बढ़े ।
पशुआहार Sahay Yojana Gujarat 2022 के लिए Apply करने के लिए अफिशल वेबसाईट कॉनसी है ?
इस योजना के लिए Official Website www.ikhedutgujarat.gov.in है ।
Water Tank Yojana Gujarat 2022 | Water Tank Yojana Apply | Pani Na Taka Ni Sahay | ikhedut Portal Yojana | khedut Sahay Yojana Gujarat | Khetivadi Ni Sahay Yojana | ikhedut Portal Yojana Online Apply | Gujarat Ikhedut Portal |Ikhedut Portal | Pashu Khandan Sahay Yojana 2022 | pashudhan yojana | pashupalan yojana | I khedut sahay yojana | Sarkariyojana
No comments:
Post a Comment