हैलो दोस्तों ।
दोस्तों आज हम आपके लिए एक अनोखा पोस्ट लेके आए है । इस पोस्ट मे हम एक ऐसे इंसान के बारे मे बताएंगे जिसने अपने पूरे जीवनभर महिला को देखा ही नहि, यहा तक उसको मालूम ही नहीं की महिलाये होती भी है । आइए जानते है आखिर कौन है वो इंसान ।
कौन है वह पुरुष जिसने पूरे जीवन भर महिला को देखा ही नहीं ?
माइकल नामका एक इंसान है जिसने अपने पूरे जीवन भर महिला को देखा ही नहीं। जी हा दोस्तों असल मे 1858 मे एक महिलाने एक बालक को जन्म दिया और जन्म देने के कुछ घंटे बाद उसका दिहान्त हो जाता है । अभी उस बच्चे को कोईभी गोद लेने को तैयार नहीं था तो आखिर ग्रीक के कुछ संत उस बालक को अपने साथ एक टापू पे आए हुवे आश्रम मे लेके या गए ।
अभी इस टापू पे महिला का आना मना था तो इस टापू पे तो कोई महिला होने की संभावना ही नहीं थी और नाही माइकल कभी इस टापू से बहार गया तो महिला को देखने का कोई सवाल ही नहीं है ।
दोस्तों ये माहिती कोई बनी बनाई नहीं है । यह बात सत्य है की माइकल वो इंसान है जिसने ने उम्र भर महिला को देखा ही नहीं ।
No comments:
Post a Comment