वनबंधु कल्याण योजना | फ्री DAP खातर (खाद) - All Mahiti

Latest

इस Website पे हम रोजाना आप के लिए General Knowledge, Govt.Yojana, Govt.Job, News, Fraud, Online Earning, Applications, Fraud Applications, Earning Websites, Full Forms जैसे कई सारी पोस्ट डालते रहेते है।

वनबंधु कल्याण योजना | फ्री DAP खातर (खाद)

 

Vanbandhu Kalyan Yojana Gujarat 2022 | वनबंधु कल्याण योजना  

नमस्ते दोस्तों । 

दोस्तों सरकार द्वारा कुछ कुछ टाइम पे बहोत सारी योजनाए जारी की जाती है, लेकिन देश का हर नागरिक इस योजना का लाभ नहीं ले पाता है जिसका सबसे बड़ा कारण ये होता है की उनको योजना के बारे मे पूरी जानकारी होती ही नहि है । तो हम इस वेबसाईट पे आपको सभी योजनाओ के बारे मे आपको हम सभी प्रकार की माहिती देंगे । इस वेबसाईट को आप आगे शेयर कर सकते है ताकि जो लोग इन योजनाओ से अनजान है वो लोग भी योजनाओ के लाभ ले सके । 

आज भी हम लोग गुजरात सरकार की एक योजना "Vanbandhu Kalyan Sahay Yojana Gujarat 2022" के बारे मे डिस्कस करने वाले है । दोस्तों Internet पे सरकार द्वारा जाहिर की गई योजनाओ के लिए अर्जी कर सकते है । तो आइए "Vanbandhu Kalyan Sahay Yojana Gujarat 2022" के बारे मे सभी जानकारी जैसे की कोन कोन इसका लाभ ले सकते है?, कैसे अप्लाइ कर सकते है? जैसे सवालों के जवाब ढूंढते है । 

योजना का नाम :
Vanbandhu Kalyan Yojana Gujarat 2022

सहाय :
आदिजाती के किसानो को मकाई, शबजी के बीज और खाद की कीट मिलती है । 

राज्य : गुजरात 

उद्देश्य :
आदिजाती के किसानो को मकाई, शबजी के बीज और खाद की कीट मिल सके । 

लाभार्थी :
"गुजरात राज्य के अनुसूचित जनजाती के लोग"

अर्जी का प्रकार : Online

संपर्क : Toll Free - +91 7923252257

अर्जी कहा पे करनी है ? : क्लिक करे

Vanbandhu Kalyan Yojana Gujarat 2022

दोस्तों जैसे हमने बताया सरकार कुछ न कुछ योजना लाती रहेती है, जिसमे से एक योजना है "Vanbandhu Kalyan Yojana Gujarat 2022"। इस योजना को शरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है की हमारे किसान भाई को खाद कीट, मकाई, शबजी के बीज मिल सके।  

    दोस्तों हमारे राज्य के अनुसूचित जनजाती के किसान भाईओ को खेती करने मे मदद हो उस वजह से ये योजना शरू की गई है ।  

"Vanbandhu Kalyan Yojana 2022" के लाभ :

    दोस्तों इस योजनामे गुजरात के जो किसान भाई को खाद कीट खरीदने मे सहाय देती है उसके लाभ नीचे दिए गए है : 

    इस योजना मे अनुसूचित जनजाती के लोग लाभ उठा सकते है । जिसमे किसान भाई को 50 Kg की DAP खाद की 1 थेली और 50 Kg की Prom खात की 1 थेली मिलेगी । नर्मदा, भरूच, तापी, सूरत, नवसारी, वलसाड और डांग जिले के किसान को शबजी के बीज का लाभ मिलेगा । बनासकांठा , साबरकांठा, अरवली, महिसागर, दाहोद, पंचमहाल और छोटाउदेपुर जिले के लाभार्थी को मकाई के बीज का लाभ मिलेगा ।  

"Vanbandhu Kalyan Yojana 2022" Eligibility (किसको मिल सकती है ये सहाय ?):

    सरकार द्वारा जाहीर की गई ये योजना के लिए कोन अप्लाइ कर सकता है उसके बारे मे आपको सारी जानकारी नीचे दी गई है :

तो आइए जानते है "Vanbandhu Kalyan Yojana Gujarat" किसको मिल सकती है:

  • अरजी करनार व्यक्ति अनुसूचित जनजाती का होना चाहिए । 
  • उनके BPL का स्कोर 0 से 20 के बीच मे होना चाहिए । 
  • आदिवासी किसान इस योजना के लिए अप्लाइ कर सकता है। 
  • हर कुटुंब दीठ उनको एक ही किट मिलेगी । 
  • इसमे वार्षिक आय की कोई लिमिट नहीं है । 

"Vanbandhu Kalyan Yojana 2022" के लिए जरूरी Documents :

    "Vanbandhu Kalyan Yojana Gujarat 2022" योजना का लाभ किसको मिल सकता है ये तो जान लिया, अभी इस योजना के लिए  Online अप्लाइ करने के लिए आपको कोनसे Documents चाहिए उसकी पूरी माहिती आपको नीचे दी गई है :
  1. किसान भाई के पास आधारकार्ड होना चाहिए ।  
  2. किसान भाई के पास राशनकार्ड होना चाहिए । 
  3. उनके पास अनुसूचित जनजाती का प्रमाण पत्र होना चाहिए । 
  4. किसान भाई के पास जमीन के 7/12 और 8/अ की नकल देनी पड़ेगी। 
  5. BPL का सर्टिफिकेट होना चाहिए । 
  6. पासपोर्ट साइज़ के 2 फोटो ।

"Vanbandhu Kalyan Yojana 2022" Online Apply कैसे करे?

    दोस्तों "Vanbandhu Kalyan Yojana Gujarat 2022" के लिए Online Apply dsag yojna Gujrat पर करनी होती है । तो आइए स्टेप बाइ स्टेप जानते है की "Vanbandhu Kalyan Yojana Gujarat 2022" योजना के लिए कैसे Apply करे । 
  • सबसे पहेले कोई भी वेब ब्राउजर जैसे की "Google Chrome" ओपन करके उसमे dsga yojana gujarat को ओपन कर लीजिए । 
  • Tribal Devolopment Department की वेबसाईट के होम पेज पे लाभार्थी रेजिस्ट्रैशन पे क्लिक कर लेना है । 
  • उसके बाद जो पेज ओपन होता है उसमे आपको कृषि वैविध्यकरण योजना पर क्लिक कर लेना है । 
  • अभी आपके सामने एक फोरम ओपन होगा उसको भूरा भर दीजिए । 
  • आपके सभी जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड कर लीजिए । 
  • अभी आपको रजिस्ट्रैशन नंबर दिया जाएगा उसको संभाल के रखना है। 

"Vanbandhu Kalyan Yojana 2022" का Status Check कैसे करे ?  

    आपके द्वारा की गई अप्लाइ का Status चेक करने के लिए आप नीचे क्लिक करके ओपन हुवे पेज पे चेक कर सकते है । 

"Vanbandhu Kalyan Yojana 2022" के लिए Website?  

    "Tadpatri Sahay Yojana Gujarat 2022" योजना के लिए ऑफिसियल वेबसाइट नीचे दी गई है:

"Vanbandhu Kalyan Yojana 2022" के अंतर्गत कुछ सवाल :  

Vanbandhu Kalyan Yojana Gujarat 2022 मे किसको सहाय मिल सकती है ?

गुजरात राज्य के अनुसूचित जनजाती के लोगों को 

Vanbandhu Kalyan Yojana Gujarat 2022 मे कितनी सहाय मिलती है ?

"इस योजना मे किसान भाई को खाद की किट और सब्जी के बीज फ्री दिए जाते है" 

Vanbandhu Kalyan Yojana Gujarat 2022 के लिए कहा पे अरजी करनी है ?

आपको Online अप्लाइ करना होता है । 

Vanbandhu Kalyan Yojana Gujarat 2022 किस लिए है  ?

अनुसूचित जनजाती के किसानों को खाद की किट, सब्जी के बीज फ्री मे मिल सके । 

Vanbandhu Kalyan Yojana Gujarat 2022 के लिए Apply करने के लिए अफिशल वेबसाईट कॉनसी है  ?

इस योजना के लिए Official https://dsag.gujarat.gov.in/ है । 





Vanbandu Kalyan Yojana Gujarat  | Dsag Sahay Gujarat Gov in | Vanbandhu Kalyan Yojana 2022 | Tribal Development Department  | Adijati Vikas Vibhag | Vanbandu Sahay Yojana Gujarat

No comments:

Post a Comment