Tadpatri Sahay Yojana Gujarat 2022 | पशु आहार के लिए सहाय योजना
नमस्ते दोस्तों ।
दोस्तों सरकार द्वारा कुछ कुछ टाइम पे बहोत सारी योजनाए जारी की जाती है, लेकिन देश का हर नागरिक इस योजना का लाभ नहीं ले पाता है जिसका सबसे बड़ा कारण ये होता है की उनको योजना के बारे मे पूरी जानकारी होती ही नहि है । तो हम इस वेबसाईट पे आपको सभी योजनाओ के बारे मे आपको हम सभी प्रकार की माहिती देंगे । इस वेबसाईट को आप आगे शेयर कर सकते है ताकि जो लोग इन योजनाओ से अनजान है वो लोग भी योजनाओ के लाभ ले सके ।
आज भी हम लोग गुजरात सरकार की एक योजना "Tadpatri Sahay Yojana Gujarat 2022" के बारे मे डिस्कस करने वाले है । दोस्तों iKhedut पोर्टल पे सरकार द्वारा जाहिर की गई योजनाओ के लिए अर्जी कर सकते है । तो आइए "Tadpatri Sahay Yojana Gujarat 2022" के बारे मे सभी जानकारी जैसे की कोन कोन इसका लाभ ले सकते है?, कैसे अप्लाइ कर सकते है? जैसे सवालों के जवाब ढूंढते है ।
योजना का नाम :
Tadpatri Sahay Yojana Gujarat 2022
सहाय :
"जनरल वर्ग के लिए ताड़पत्री खरीदने के लिए कीये गए खर्च के 50% या 1,250/- रुपए मे से जो कम रहेगा वह"
"अनामत वर्ग के लिए ताड़पत्री खरीदने के लिए कीये गए खर्च के 70% या 1,850/- रुपए मे से जो कम रहेगा वह"
राज्य : गुजरात
उद्देश्य :
"सरकार किसान को ताड़पत्री खरीदने पर सहाय करेगी ताकि वो ताड़पत्री खरीद सके और खेती के कुछ काम अच्छे तरीके के से कर सके"
लाभार्थी :
"गुजरात राज्य मे निवास करते छोटे और सीमांत किसान"
अर्जी का प्रकार : Online
संपर्क : क्लिक करे
अर्जी कहा पे करनी है ? : क्लिक करे
Tadpatri Sahay Yojana Gujarat 2022
दोस्तों जैसे हमने बताया सरकार कुछ न कुछ योजना लाती रहेती है, जिसमे से एक योजना है "Tadpatri Sahay Yojana Gujarat 2022"। इस योजना को शरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है की हमारे किसान भाई आसानी से ताड़पत्री खरीद सके ।
दोस्तों हमारे किसान भाई पूरे साल महेनत करके अपने खेत से जो अनाज विगेरे पकाता है और सुविधा ना होने के कारन बरसात के मौसम मे हो सकता है के वो भीग जाए और अनाज बीगेरे खराब ना हो जाए इस लिए सरकार ताड़पत्री खरीदने पर सहाय देती है ताकि किसानभाई आसानी से ताड़पत्री खरीद सके ।
"Tadpatri Sahay Yojana 2022" के लाभ :
दोस्तों इस योजनामे गुजरात के जो किसान भाई ताड़पत्री खरीदना चाहते है उनको ताड़पत्री खरीदने के लिए सहाय देती है उसके लाभ नीचे दिए गए है :
ताड़पत्री खरीदने के लिए कई अलग अलग प्रकार से सबसिडी दी जाती है :
NFSM - Oil Seed and Oil Palm :
इस सहाय मे ताड़पत्री की किंमत का 50% या 1,250/- मे से जो कम है वो लाभ मिलेगा ।
सामान्य खेडूत दोस्तों के लिए :
इस सहाय मे जनरल केटेगरी के किसान भाई को ताड़पत्री की किंमत का 50% या 1,250/- मे से जो कम है वो लाभ मिलेगा ।
अनुसूचित जनजाती खेडूत दोस्तों के लिए :
इस सहाय मे जनरल केटेगरी के किसान भाई को ताड़पत्री की किंमत का 75% या 1,850/- मे से जो कम है वो लाभ मिलेगा ।
अनुसूचित जाती खेडूत दोस्तों के लिए :
इस सहाय मे जनरल केटेगरी के किसान भाई को ताड़पत्री की किंमत का 75% या 1,850/- मे से जो कम है वो लाभ मिलेगा ।
"Tadpatri Sahay Yojana 2022" Eligibility (किसको मिल सकती है ये सहाय ?):
सरकार द्वारा जाहीर की गई ये योजना के लिए कोन अप्लाइ कर सकता है उसके बारे मे आपको सारी जानकारी नीचे दी गई है :
तो आइए जानते है "Tadpatri Sahay Yojana Gujarat" किसको मिल सकती है:
- अरजी करनार व्यक्ति किसान होना जरूरी है ।
- किसानभाई गुजरात राज्य के निवासी होने चाहिए ।
- किसानभाई के पास अपनी जमीन से सभी कागजात होने चाहिए ।
- इस ताड़पत्री योजना का लाभ 3 बार ले सकते है।
"Tadpatri Sahay Yojana 2022" के लिए जरूरी Documents :
"Tadpatri Sahay Yojana Gujarat 2022" योजना का लाभ किसको मिल सकता है ये तो जान लिया, अभी इस योजना के लिए iKhedut Portal पर अप्लाइ करने के लिए आपको कोनसे Documents चाहिए उसकी पूरी माहिती आपको नीचे दी गई है :
- किसान भाई के पास आधारकार्ड होना चाहिए ।
- किसान भाई के पास राशनकार्ड होना चाहिए ।
- जाती का प्रमाणपत्र ।
- किसान भाई के पास जमीन के 7/12 और 8/अ की नकल देनी पड़ेगी।
- बैंक अकाउंट आधारकार्ड से लिंक होना चाहिए ।
- दूध उत्पादक मंडली के सभ्य है उसका प्रमाणपत्र होना चाहिए ।
- बैंक खाते की पासबूक की नकल ।
"Tadpatri Sahay Yojana 2022" Online Apply कैसे करे ?
दोस्तों "Tadpatri Sahay Yojana Gujarat 2022" के लिए Online Apply iKhedut Portal पर करनी होती है । तो आइए स्टेप बाइ स्टेप जानते है की "Tadpatri Sahay Yojana Gujarat 2022" योजना के लिए कैसे Apply करे ।
- सबसे पहेले कोई भी वेब ब्राउजर जैसे की "Google Chrome" ओपन करके उसमे iKhedut Portal को ओपन कर लीजिए ।
- जैसे ही आप iKhedut Portal के होम पेज पे जाएंगे, वहा आपको "योजना" पर क्लिक कर लेना है ।
- अभी आपको सभी योजनाए मिल जाएगी, उसमे से आपको "खेतिवाडी की योजनाए" पर क्लिक कर लेना है ।
- अभी आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपको ताड़पत्री सहाय का लिंक मिल जाएगा , उसपे अरजी कर लेनी है ।
- अभी आपको पूछा जाएगा की आपने Registration किया हुआ है ? हाँ या ना ।
- अगर आपने Registration नहीं किया पे क्लिक किया और आगे बढ़ गए तो आपको iKhedut Portal पे एक फोर्म भरना रहेगा । इस फॉर्म को बड़े ध्यान पूर्वक भरके "Application Save" कर लेनी है ।
- अभी आपको लास्ट स्टेप "Application Confirm" कर लेना है ।
- अभी आपको भरी हुवी Application का प्रिन्ट निकाल लेना है और उसको संभाल के रख देना है।
"Tadpatri Sahay Yojana 2022" का Status Check कैसे करे ?
आपके द्वारा की गई अप्लाइ का Status चेक करने के लिए आप नीचे क्लिक करके ओपन हुवे पेज पे चेक कर सकते है ।
"Tadpatri Sahay Yojana 2022" के लिए Website?
"Tadpatri Sahay Yojana Gujarat 2022" योजना के लिए ऑफिसियल वेबसाइट नीचे दी गई है:
"Tadpatri Sahay Yojana 2022" के अंतर्गत कुछ सवाल :
Tadpatri Sahay Yojana Gujarat 2022 मे किसको सहाय मिल सकती है ?
गुजरात राज्य के किसानों को मिल सकती है ।
Tadpatri Sahay Yojana Gujarat 2022 मे कितनी सहाय मिलती है ?
"जनरल वर्ग के लिए ताड़पत्री खरीदने के लिए कीये गए खर्च के 50% या 1,250/- रुपए मे से जो कम रहेगा वह"
"अनामत वर्ग के लिए ताड़पत्री खरीदने के लिए कीये गए खर्च के 70% या 1,850/- रुपए मे से जो कम रहेगा वह"
Tadpatri Sahay Yojana Gujarat 2022 के लिए कहा पे अरजी करनी है ?
आपको iKhedut Portal पे Online अप्लाइ करना होता है ।
Tadpatri Sahay Yojana Gujarat 2022 किस लिए है ?
राज्य के किसान भाई ताड़पत्री खरीद के अपने उत्पादन को बिगड़ ने से बचा सके ।
Tadpatri Sahay Yojana Gujarat 2022 के लिए Apply करने के लिए अफिशल वेबसाईट कॉनसी है ?
इस योजना के लिए Official Website www.ikhedutgujarat.gov.in है ।
Ikhedut portal 2022| khedut Yojana Gujarat| Tadpatri Sahay Yojana 2022 ikhedut | ikhedut Portal Yojana 2022| Tadpatri Sahay Yojana Online Apply | khedut Sarkari Yojana Gujarat
No comments:
Post a Comment