Kisan Credit Card Sahay Yojana Gujarat 2022
नमस्ते दोस्तों ।
दोस्तों सरकार द्वारा कुछ कुछ टाइम पे बहोत सारी योजनाए जारी की जाती है, लेकिन देश का हर नागरिक इस योजना का लाभ नहीं ले पाता है जिसका सबसे बड़ा कारण ये होता है की उनको योजना के बारे मे पूरी जानकारी होती ही नहि है । तो हम इस वेबसाईट पे आपको सभी योजनाओ के बारे मे आपको हम सभी प्रकार की माहिती देंगे । इस वेबसाईट को आप आगे शेयर कर सकते है ताकि जो लोग इन योजनाओ से अनजान है वो लोग भी योजनाओ के लाभ ले सके ।
आज भी हम लोग गुजरात सरकार की एक योजना "Kisan Credit Card Sahay Yojana Gujarat 2022" के बारे मे डिस्कस करने वाले है । दोस्तों iKhedut पोर्टल पे सरकार द्वारा जाहिर की गई योजनाओ के लिए अर्जी कर सकते है । तो आइए "Kisan Credit Card Sahay Yojana Gujarat 2022" के बारे मे सभी जानकारी जैसे की कोन कोन इसका लाभ ले सकते है?, कैसे अप्लाइ कर सकते है? जैसे सवालों के जवाब ढूंढते है ।
योजना का नाम :
Kisan Credit Card Sahay Yojana Gujarat 2022
सहाय :
"किसान भाई को 3 लाख रुपए तक की क्रेडिट लोन मिल सकती है"
राज्य : गुजरात
उद्देश्य :
"किसान भाई को पैसाकीय सहाय मिल सके"
लाभार्थी :
"गुजरात राज्य के सभी किसान भाई "
अर्जी का प्रकार : Online और Offline
Kisan Credit Card Sahay Yojana Gujarat 2022
दोस्तों जैसे हमने बताया सरकार कुछ न कुछ योजना लाती रहेती है, जिसमे से एक योजना है "Kisan Credit Card Sahay Yojana Gujarat 2022"। इस योजना को शरू करने का सरकार का मुख्य उद्देश्य है की हमारे किसान भाई Financially मजबूत बने ।
दोस्तों हमारे किसान भाई अपने देश की शान है । अभी हमारे किसान भाई को कोई जरूरीयात हो तो किसी के सामने हाथ न फेलाने सके इस लिए सरकार हमारे किसान भाई को 3 लाख तक का क्रेडिट लोन देती है ।
"Kisan Credit Card Sahay Yojana 2022" के लाभ :
दोस्तों इस योजनामे गुजरात के जो किसान भाई को Kisan Credit Card के लिए सरकार सहाय देती है उसके लाभ नीचे दिए गए है :
इस योजना के अंतर्गत आपको सरकार 3 लाख तक का क्रेडिट लोन देती है । इस मे अगर आपको 1 लाख से ज्यादा लोन चाहिए तो आपको लोन के लिए जमीन गिरवी देनी पड़ेगी ।
Kisan Credit Card योजनामे किसान भाई तो एक साल मे 1,60,000/- तक की लोन मिलती है । इस लोन को किसान भाई 3 साल के लिए ले सकते है ।
Kisan Credit Card मे ब्याजदर कितना होता है :
अगर किसान 3 लाख रुपए की लोन लेने पे 7% वार्षिक ब्याज देना होता है , लेकिन बैंक के नियत समय पे ब्याज चुकाने पे 4% ही देना पड़ेगा , 3% तक की ब्याज पे छूट मिलेगी।
"Kisan Credit Card Sahay Yojana 2022" Eligibility (किसको मिल सकती है ये सहाय ?):
सरकार द्वारा जाहीर की गई ये योजना के लिए कोन अप्लाइ कर सकता है उसके बारे मे आपको सारी जानकारी नीचे दी गई है :
तो आइए जानते है "Kisan Credit Card Sahay Yojana Gujarat" किसको मिल सकती है:
- अरजी करनार व्यक्ति किसान होना जरूरी है ।
- अराजदार की उम्र 18 से 7 साल होनी चाहिए ।
- किसानभाई गुजरात राज्य के निवासी होने चाहिए ।
- किसानभाई के पास अपनी जमीन से सभी कागजात होने चाहिए ।
- किसान भाई अगर किसी और जमीन जॉन्त रहे है तो वो भी इस योजना का लाभ ले सकते है।
"Kisan Credit Card Sahay Yojana 2022" के लिए जरूरी Documents :
"Kisan Credit Card Sahay Yojana Gujarat 2022" योजना का लाभ किसको मिल सकता है ये तो जान लिया, अभी इस योजना के लिए iKhedut Portal पर अप्लाइ करने के लिए आपको कोनसे Documents चाहिए उसकी पूरी माहिती आपको नीचे दी गई है :
- किसान भाई के पास आधारकार्ड होना चाहिए ।
- किसान भाई के पास बिजली का बिल या ड्राइविंग लायसंस होना चाहिए ।
- पानकार्ड होना चाहिए ।
- किसान भाई के पास जमीन के 7/12 और 8/अ की नकल देनी पड़ेगी।
- बैंक अकाउंट आधारकार्ड से लिंक होना चाहिए ।
- बैंक खाते की पासबूक की नकल ।
- किसान के 2 पासपोर्ट साइज़ फॉटो ।
"Kisan Credit Card Sahay Yojana 2022" Online Apply कैसे करे ?
दोस्तों "Kisan Credit Card Sahay Yojana Gujarat 2022" के लिए Online Apply PM Kisan Website पर करनी होती है । तो आइए स्टेप बाइ स्टेप जानते है की "Kisan Credit Crad Sahay Yojana Gujarat 2022" योजना के लिए कैसे Apply करे ।
- इस योजना के लीये सबसे पहेले आपको PM Kisan वेबसाईट पर जाना रहेगा।
- उसके होम पेज पे आपको "Download KCC From" मिल जाएगा ।
- इस फोरम की आपको प्रिन्ट निकाल लेनी है और उसमे मांगी गई सभी जानकारी को भरके मांगे गए डॉक्युमेंट्स जोड़ के आपका अकाउंट जिस बैंक मे है उस बैंक मे जाके जमा करवा देना है ।
"किसान क्रेडिट कार्ड के लिए Bank List :
दोस्तों गुजरात के कोई भी बैंक मे अप्लाइ करने के लिए आपको नीचे पूरी डीटेल दी गई है :
- State Bank Of India : <Click Here>
- State Bank Of Baroda : <Click Here>
- ICICI Bank : <Click Here>
- Punjab National Bank : <Click Here>
- Axis Bank : <Click Here>
- Allahabad Bank : <Click Here>
- HDFC Bank : <Click Here>
- Canara Bank : <Click Here>
- Bank Of Maharashtra : <Click Here>
- Aandhra Bank : <Click Here>
"Kisan Credit Card Sahay Yojana 2022" Form Download Kare?
दोस्तों "Kisan Credit Card Sahay Yojana Gujarat 2022" के लिए Form Download करने के लिए नीचे क्लिक करे ।
"Kisan Credit Card Sahay Yojana 2022" के अंतर्गत कुछ सवाल :
Kisan Credit Card Sahay Yojana Gujarat 2022 मे किसको सहाय मिल सकती है?
देश के सभी किसान को मिल सकती है जिसके पास जमीन है ।
Kisan Credit Card Sahay Yojana Gujarat 2022 मे कितनी सहाय मिलती है ?
"किसान क्रेडिट कार्ड मे किसान को 3 लाख रुपए तक का लोन मिलता है "
Kisan Credit Card Sahay Yojana Gujarat 2022 के लिए कहा पे अरजी करनी है ?
आप Online & Offline अरजी कर सकते है ।
Kisan Credit Card Sahay Yojana Gujarat 2022 मे कितना ब्याज होता है ?
इस योजना पे आपको वार्षिक 4% जितना ब्याज देना पड़ेगा ।
Kisan Credit Card Sahay Yojana Gujarat 2022 के लिए Apply करने के लिए अफिशल वेबसाईट कॉनसी है ?
इस योजना के लिए Official Website pmkisan.gov.in है ।
Kisan Credit Card Sahay Yojana Gujarat 2022 के लिए वय मर्यादा कितनी है ?
18 वर्ष से 75 वर्ष
Kisan Credit Card Yojana 2022 | PM Kisan Credit Card | Kisan Credit Card apply online SBI | KCC Card | Kisan Credit Card eligibility | PM Kisan Credit Card list
Ikhedut portal 2022| khedut Yojana Gujarat| Tadpatri Sahay Yojana 2022 ikhedut | ikhedut Portal Yojana 2022| Tadpatri Sahay Yojana Online Apply | khedut Sarkari Yojana Gujarat
No comments:
Post a Comment